फेसबुक,व्हाट्सअप के जरिए वाहन बेचने के नाम पर देशभर के लोगों से लाखों रूपयों की ठगी करने वाले शातिर गैंग के 2 अन्तराज्यीय साइबर अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
चंपावत : जनपद चम्पावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार और क्षेत्राधिकारी महोदय चम्पावत/ टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में साइबर क्राईम/सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किये जाने वाले अपराधो की रोकथाम और इस प्रकार के अपराधियो पर अंकुश लगाने और उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही करने के लिए जनपद चम्पावत के सभी थाना प्रभारीयो और प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया गया था।
उक्त के क्रम में साल 2020 में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत वादी रवि मेहरा पुत्र मिलाप सिंह,निवासी थुवामेहरा, थाना लोहाघाट,जनपद चंपावत के बैंक खाते से कुछ अज्ञात साइबर ठगो द्वारा ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर गूगल पे,फोन पे के माध्यम से 57000/- रू. की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई । जिस संबंध में थाना लोहाघाट में मुकदमा F.I.R NO- 42/20 अंतर्गत धारा 420 आईपीसी, 66D आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर अभियोग के अनावरण के लिए धीरेंद्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चंपावत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का अनावरण करने के लिए निर्देशित किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियोग के अनावरण के लिए पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर सैल और अनावरण के लिए गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फर्जी फोन पे,गूगल पे,पेटीएम और ऑनलाइन बैको की डिलेट के माध्यम से अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की गयी तो अज्ञात अभियुक्त मेवात,हरियाणा और अलवर, राजस्थान क्षेत्र के प्रकाश में आये।
अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए उ.नि. हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मेवात,हरियाणा और उ.नि. तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अलवर, राजस्थान भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से संबंधित अभियुक्त राशिद खान पुत्र जैकम,उम्र 27 वर्ष,निवासी मनोता जमालगड़, थाना पुनहाना,जिला नूह मेवात, हरियाणा और अभियुक्त साबिर अहमद पुत्र रहमत खान,निवासी दौलत नगर,माजरा,अलवर,राजस्थान उम्र 25 वर्ष को अलवर,राजस्थान से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्तगण
01- राशिद खान पुत्र जैकम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मनोता जमालगड़, थाना पुनहाना, जिला नूह मेवात, हरियाणा
02-साबिर अहमद पुत्र रहमत खान, निवासी दौलत नगर, माजरा, अलवर, राजस्थान, उम्र 25 वर्ष
अपराध करने का तरीका
अभियुक्तगण अलवर,राजस्थान और मेवात,हरियाणा के रहने वाले है और स्थानीय गिरोह टटलू गैंग नाम से विख्यात है। जो साइबर अपराध फेसबुक आईडी हैक कर मैसेन्जर के माध्यम से ओएलएक्स,फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से आर्मी परसन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर वाहन आदि बेचने के नाम पर भोले भाले लोगो को अपने विश्वास में लेकर ठगी करते है। इनके खातों में लाखों रूपयो का लेनदेन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को मेवात और अलवर राजस्थान से संचालित करते थे और छोटे छोटे गैंग बनाकर यह लोग काम करते है। उक्त अपराधी फर्जी फोन पे,गूगल पे,पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रान्सफर कर पैसे को ऑनलाइन बैंक अकाउण्ट में डालकर निकाल देते थे।
पूर्व क्राईम हिस्ट्री
अभियुक्तगण उपरोक्त की हरियाणा राजस्थान के थानो से पूर्व की क्राईम हिस्टी पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस टीम
01- धीरेन्द्र कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली चम्पावत
02- हरपाल सिंह,प्रभारी निरीक्षक साईबर सैल
03-उ0नि0 हरीश प्रसाद,थाना लोहाघाट
04-उ0नि0 तेज कुमार,थाना टनकपुर
05-कानि0 बिहारी लाल कोतवाली पंचेश्वर
06-कानि0 सुनील कुमार थाना लोहाघाट
07-कानि0 प्रकाश मेहरा थाना लोहाघाट
08-कानि0 गुलाम जिलाऩी थाना टनकपुर
09-कानि0 भुवन पाण्डेय सर्विलांस