संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प
उधमसिंह नगर : जनपद उधमसिंह नगर के काशीपुर क्षेत्र के आईटीआई थाना के पैग़ा पुलिस चौकी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।मूल रूप से पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला रामपुर टांडा बादली के ग्राम सेढू का मंझरा का रहने वाला पदम सिंह पुत्र हर प्रसाद पिछले 10 साल से काशीपुर के ग्राम बाँसखेड़ा में आकर टेलरिंग का काम करके अपने परिवार का गुजर बसर करता था। उसके परिवार पत्नी और दो बच्चे हैं। रोजाना की तरह पदम सिंह अपनी दुकान गया था। शाम को वह वापस नहीं आया आज सुबह घर के पास रेलवे ट्रैक पर उसका शव मिला। शव मिलने की सूचना मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों के मुताबिक वह चार भाई-बहनों में सबसे छोटा था।