Sunday, June 15, 2025
Latest:
उत्तराखंड

उत्तराखंड में आईएससी 12वीं में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल का जलवा,सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने किया स्कूल टॉप, 12वीं में हासिल किए 97 प्रतिशत अंक

देहरादून। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) की ओर से आईसीएसई 10वीं और आईएससी 12वीं का परिणाम घोषित किया गया। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के बाद देहरादून में कुछ बच्चों ने स्कूल में तो कुछ ने घर पर ही अपने अभिभावकों के साथ जश्न मनाया गया।

उत्तराखंड में आईएससी 12वीं में न्यू दून ब्लॉसम्स स्कूल का जलवा रहा। स्कूल के छात्र सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। सर्वज्ञ नारायण ने भौतिक विज्ञान में 95 अंक, कम्पयूटर सांइस में 100 अंक, अंग्रेजी में 99 अंक हासिल किए। न्यू दून ब्लॉसम्स में अपने अभिभावकों के साथ जश्न मनाने आए बच्चों ने कहा कि सुबह से ही बोर्ड परिणाम का इंतजार था।

मीडिया से बातचीत में सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी ने बताया कि उनकी इस सफलता के पीछे उनके माता-पिता के साथ ही अध्यापक इब्राहिम महताब शेख, बीपी भट्ट, विकास असवाल, मोहित खण्डूरी, प्रधानाचार्या और अन्य सभी अध्यापकों का बहुत सहयोग रहा।

सर्वज्ञ नारायण त्रिपाठी के पिता अवधेश त्रिपाठी ने बताया कि वह पढ़ने में बचपन से ही होशियार है। पढ़ाई के साथ ही वह अन्य गतिविधियों में वह आगे रहता है। अवधेश त्रिपाठी कहते हैं कि भविष्य में सर्वज्ञ आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं ।

12वीं का मूल्यांकन 60-40 फॉर्मूले के आधार पर किया गया

दरअसल सीआईएससीई ने शनिवार को आईएससी (12वीं) और आईसीएसई (10वीं) के परिणाम जारी किए। प्रदेश में 100 से ज्यादा स्कूल सीआईएससीई से संबद्ध हैं। इन स्कूलों में इस वर्ष तकरीबन 15 हजार छात्र-छात्राएं हैं। अकेले दून में ही सीआईएससीई से संबद्ध 60 स्कूल हैं। इनमें करीब आठ हजार छात्र-छात्राएं हैं। इनमें लगभग साढ़े चार हजार छात्र-छात्राएं आईसीएसई (10वीं) और करीब साढ़े तीन हजार आईएससी (12वीं) में थे।

कोरोना काल में बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस बार 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा को रद्द किया गया था। ऐसे में परीक्षा परिणाम और नंबरों को लेकर छात्रों को बेसब्री से इंतजार था। ऑनलाइन रिजल्ट देखा तो खुशी का ठिकाना न रहा और जश्न मनाने के लिए वह अभिभावकों के संग स्कूल पहुंच गए। शिक्षकों ने भी बच्चों को मोबाइल के माध्यम से ही शुभकामनाएं दी। शहर के करीब 50 से अधिक स्कूल बोर्ड से संबंद्ध हैं।

देश भर में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के कारण 10 मई से 8 जून तक आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं की परीक्षा को बोर्ड द्वारा रद्द कर दिया गया था। कक्षा 12वीं के लिए सीआईएससीई परिणाम 2021 का मूल्यांकन 60-40 फॉर्मूले के आधार पर किया गया है। परीक्षा आयोजित नहीं होने के कारण उत्तर पुस्तिकाओं की दोबारा जांच नहीं होगी। हालांकि, परिषद ने गणना त्रुटियों के सुधार के लिए एक विवाद समाधान तंत्र विकसित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *