उत्तराखंड में आज 436 और नए कोरोना पॉजिटिव के मामले आए सामने,राज्य मे संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 88376
देहरादून –
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना संक्रमित मरीजो की लेटेस्ट रिपोर्ट की जारी।
राज्य में आज 436 और नए मरीजो में कोरोना पॉजिटिव की हुई पुष्टि।
उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 88376
प्रदेश में अभी तक 80467 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो चुके हैं ठीक।
प्रदेश में मौजूदा कोरोना संक्रमितों के 5331 एक्टिव केस।
राज्य में कोरोना संक्रमितों का रेट पहुचा 91.05 प्रतिशत
राज्य में अभी तक 1458 कोरोना पॉजिटिव मरीजो की हो चुकी है मृत्यु।
राज्य मे अभी तक 1592687 सैम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है निगेटिव।
14675 मरीजों की सैम्पल रिपोर्ट आना अभी बाकी।
जबकि आज 13772 सैम्पल की रिपोर्ट आई है निगेटिव।
आज टेस्टिंग के लिए लैब में भेजे गए 12789 सैम्पल।
आइए एक नजर डालते हैं,लेटेस्ट रिपोर्ट के कोरोना पॉजिटिव के जिलेवार आंकड़ो पर………
देहरादून – 143
नैनीताल – 103
हरिद्वार – 61
अल्मोड़ा – 38
पिथौरागढ़ – 31
पौडी – 17
यूएसनगर – 12
चंपावत – 12
उत्तराकाशी – 08
टिहरी – 07
चमोली – 02
रुद्रप्रयाग – 02