उत्तराखंड टनल के अंदर के ब्लॉक रास्ते को जेसीबी से लगातार खोलने के किए जा रहे है प्रयास February 8, 2021 DDNN चमोली : टनल के अंदर के ब्लॉक रास्ते को जेसीबी से लगातार खोलने के प्रयास किए जा रहे है। जेसीबी टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोल रही है। टनल के अंदर काफी मलवा भरा हुआ है। SDRF रेस्क्यूर दस्ता भी मोके पर मुस्तैद है। निरंतर प्रयास किए जा रहे है।