चमोली : डीजीपी अशोक कुमार राहत और बचाव कार्य की खुद कर रहे मोनिटरिंग। प्रभावितों को हर सम्भव सहयोग दिए जाने के लिए पुलिस मुखिया राहत और बचाव का पल पल का ले रहे है अपडेट। पुलिस फोर्स के निरंतर प्रयास जारी है। मोके पर खुद डीजीपी ने ही संभाल रखा है मोर्चा।