मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कर रहे हैं सीएम घोषणाओं की समीक्षा
देहरादून : पौङी, उत्तरकाशी और जनपद रुद्रप्रयाग की घोषणाओं की मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावतस समीक्षा कर रहे हैं। सचिवालय में इन तीनो जिलों के विधायकों और सम्बंधित विभागीय अधिकारियों से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत न सिर्फ पूर्व में की गई सीएम घोषणाओं की ताजा स्थिति का फीडबैक ले रहे है। बल्कि जनपद उत्तरकाशी,पौडी और रुद्रप्रयाग के विकास कार्यो को तय समय मे बेहतर ढंग से करने के भी निर्देश अधिकारियों को दे रहे हैं। गौरतलब है कि बीते कुछ समय मे कुमाऊ मंडल के कई जिलों की मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम घोषणाओं की समीक्षा कर चुके है।