विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का दिया भरोसा
देहरादून : चमोली जिले के तपोवन में धौली गंगा और ऋषिगंगा नदी के ऊपर ग्लेशियर टूटने से एनटीपीसी और ऋषिगंगा पॉवर प्रोजेक्ट क्षतिग्रस्त होने से लगभग 150 से अधिक लोगों के लापता होने और कई लोगों के मरने की सूचना प्राप्त हुई है। उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने आपदा में मरने वाले लोगों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया है।
विधानसभा अध्यक्ष ने मृतकों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए उनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है। विधानसभा अध्यक्ष ने आपदा प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने का भरोसा दिया है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि सरकार और रैस्क्यू टीम लापता लोगों को ढूंढने में मुस्तैदी से कार्य कर रही है जिसमें कई लोगों को सुरक्षित निकालने में सफलता भी हासिल हुई है।