Sunday, June 15, 2025
Latest:
उत्तराखंड

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल गणतंत्र दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में करेंगे ध्वजारोहण

ऋषिकेश : विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल आज से 26 जनवरी तक गढ़वाल भ्रमण पर है। इस दौरान वह विभिन्न स्थानों पर जनप्रतिनिधियों से संपर्क करेंगे। साथ ही 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में ध्वजारोहण भी करेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल के सूचना अधिकारी सुजीत थपलियाल ने बताया कि गढ़वाल भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष अनेक स्थानों पर कार्यकर्ताओं से भेंट मुलाकात की करेंगे साथ ही जन समस्याएं भी सुनी जाएगी।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के सूचना अधिकारी थपलियाल ने कहा है कि गैरसेंण ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद बजट सत्र भराड़ीसैंण में ही संपन्न किया जाएगा बजट सत्र को मध्य नजर रखते हुए भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर का निरीक्षण भी करेंगे।

गढ़वाल भ्रमण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल जगह-जगह मंदिरों में भी प्रदेश की खुशहाली के लिए दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *