विधानसभा के अधिकारियों और कर्मियों को फायर सेफ्टी का दिया गया प्रशिक्षण,विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशिक्षण का लिया जायजा
देहरादून : देहरादून में अग्निशमन विभाग द्वारा विधानसभा के अधिकारियों और कर्मियों को फायर सेफ्टी के उद्देश्य से प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने प्रशिक्षण का जायजा लिया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेंद्र खाती की टीम के द्वारा विधानसभा की कर्मियों को आग से बचाव का प्रशिक्षण दिया गया।वहीं विधानसभा परिसर में सुरक्षा के लिए लगाए गए अग्निशमन यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई साथ ही उपकरणों को चलाए जाने का भी प्रशिक्षण दिया गया।फायर कर्मीयों द्वारा यंत्रों को किस प्रकार खोला जाए और किस प्रकार प्रयोग किया जाए इसकी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की जन-जन की सुरक्षा, आगजनी की घटनाओं और बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए दमकल विभाग द्वारा दिया जा रहा प्रशिक्षण सराहनीय है।श्री अग्रवाल ने कहा कि विधानसभा के सभी अधिकारियों कर्मियों को अग्निशमन के बारे में प्रशिक्षण दिया जाए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 21 दिसंबर से आहुत होने वाले शीतकालीन सत्र को लेकर सभी प्रकार की तैयारियां पूर्ण कर दी गई है। अधिकारियों को चाक चौबंद व्यवस्था रखने के निर्देश दिए गए हैं।श्री अग्रवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव से बचने के लिए सभी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। वहीं श्री अग्रवाल ने यह भी जानकारी दी कि रविवार 20 दिसंबर को सांय 3:00 बजे से दलीय नेताओं और कार्य मंत्रणा की बैठक आहूत की जानी है।कार्य मंत्रणा की बैठक के दौरान ही तीन दिवसीय सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जानी है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, प्रोटोकॉल अधिकारी मुकेश सिंघल, व्यवस्था अधिकारी दीपचंद सहित अन्य विधानसभा के कर्मीक उपस्थित थे।