बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के उत्तराखंड दौरे की सभी तैयारियां हुई पूरी, पार्टी पदाधिकारियों में मंथन का दौर जारी
भाजपा राष्ट्रीय महासचिव पहुँचे
देहरादून,पार्टी पदाधिकारियों के साथ किया विचार विमर्श
देहरादून : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उत्तराखंड प्रवास के संदर्भ में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव व उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम आज साँय देहरादून पहुंचे।
श्री गौतम ने यहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रवास को लेकर तैयारियों पर विचार विमर्श किया और जरूरी सुझाव भी दिए। श्री गौतम से मिलने वालों में राज्य के उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत,प्रदेश महामंत्री (संगठन) अजय कुमार, प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार, राजेंद्र भंडारी, सुरेश भट्ट,प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन प्रदेश प्रवक्ता मयंक गुप्ता सह मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट शामिल थे। श्री गौतम बीजापुर सेफ हाउस में रुके हैं और शुक्रवार सुबह हरिद्वार जहाँ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा अपराह्न पहुँच रहे हैं के लिए रवाना हो जाएँगे।