डीजीपी अशोक कुमार ने रेंज प्रभारियों की भांति यातायात निदेशक को दिए अधिकार
देहरादून : उत्तराखण्ड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि नागरिक पुलिस/सशस्त्र पुलिस में नियुक्त कर्मियों के सम्बन्ध में परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक को प्राप्त प्रशासनिक अधिकारों की भांति यातायात पुलिस में नियुक्त/सम्बद्ध कर्मियों का पर्यवेक्षण/नियंत्रण यथा- अवकाश, पुरस्कार,दण्ड,अपील,अनुशासनिक कार्यवाही यातायात निदेशक उत्तराखण्ड के अधीन रहेगा। वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक के प्रशासनिक/आॅपरेशनल अधिकार यथावत बने रहेंगे। इसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।